सुपरकॉप दारोगा रणजीत यादव के जीवन पर आधारित किताब “वर्दी में इंसान” को भेंट किया

17

अयोध्या:—————-
लेखक हैं सात बार विश्व रिकॉर्ड धारक आज के अभिमन्यु नाम से विख्यात 15वर्षीय अयोध्या निवासी मृगेंद्रराज
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
कल दिनाँक 20/03/2022 को जनपद अयोध्या के परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के समाजसेवी चेहरे उपनिरीक्षक रणजीत यादव के जीवन पर आधारित आत्मकथा/बायोग्राफी को लिखकर सात बार विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर चुके 15 वर्षीय अयोध्या निवासी मृगेंद्र राज ने उनके आवास पर अपने परिजनों के साथ पहुँचकर भेंट किया। आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी रणजीत यादव सन 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान जनपद अयोध्या में नियुक्त हैं अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए रक्तदान,पौधरोपण, नशामुक्ति,शिक्षा,सुरक्षा और यातायात जागरूकता, गरीब असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक सरोकार करते रहते हैं। देश के प्रतिष्ठित काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से दर्शनशात्र विषय मे स्नातकोत्तर की उपाधि धारण करने वाले रणजीत ने कई कविता और कहानियां लिखी हुई है। उनकी कविता और कहानियां पत्र पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुकी है। पहली मुलाकात, बड़े घर की बहू, इंतजार मां का, भूरा बन्दर, जिम्मेदारी,वन देवी का चश्मा, कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी रेडियों केंद्र लखनऊ व फैज़ाबाद से हो चुका है। ये गर्मी के मौसम में बेजुबानों के लिए थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी मुहिम हर वर्ष चलाते हैं। असहाय गरीब और भिक्षावृति से जुड़े बच्चों को पढ़ाते हुए कई बार दिखाई देते हैं। रणजीत यादव के सामाजिक कार्यों को देखने के लिए आप उन्हें उनके यू ट्यूब चैनल/फेसबुक पेज रंजीत सुपरकॉप Ranjeet Supercop और ट्विटर @RSupercop पर फॉलो कर सकते हैं। रणजीत ने बताया कि
“यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मेरे जीवन वृत्त पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ज्यूरी सदस्य और सात विश्व रिकॉर्ड धारी प्रतिभावान लेखक मृगेंद्र राज द्वारा मेरे जीवन के हर पहलू को छूते हुए लिखा गया है। मुझे गर्व कि मृगेंद्र अब तक 110 लोगों की बायोग्राफी सहित कुल 275 किताब लिख चुके हैं और अपने इस महाअभियान मुझे भी सम्मिलित किया। इन्हें कोटिशःधन्यवाद के साथ सदस्य ज्यूरी मनोनीत होने पर बधाई!”
आत्मकथा के लेखक मृगेंद्र राज अपनी प्रतिभा के कारण आज के अभिमन्यु नाम से विख्यात हैं। इनकी बहुआयामी प्रतिभा को देखते हुए हाल ही में इन्हें गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपनी ज्यूरी का सदस्य मनोनीत किया है। इस अवसर पर समाजसेवी दारोगा रणजीत ने मृगेंद्र राज को रंगोली बनाकर बधाई और शुभकामनाएं भी दिया।

Click