अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई घायल, उपचार जारी

119

रायबरेली। – भदोखर थाना क्षेत्र मे गुरुवार को मुंशीगंज डलमऊ मार्ग पर टैंकर की चपेट मे आने से बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । बाइक सवार जयकरन 45 वर्ष व कमलेश 19 वर्ष पुत्र रामदयाल घर जा रहे थे । कस्बा खागीपुर सड़वा पहुचते ही अचानक सामने से आ रहे अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दिया । टक्कर लगते ही आसपास के राहगीरों का भारी जमावड़ा लग गया । भाग रहे टैंकर को स्थानीय लोगो ने धर दबोचा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन गंभीर रूप से घायलो को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया । वहीं दूसरी तरफ लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर आनियंत्रित लोडर की चपेट मे आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । बृजेन्द्र सिंह 29 वर्ष पुत्र गंगा शरण निवासी जेवना थाना महराजगंज मुंशीगंज से शहर की तरफ जा रहे थे । औघड़ आश्रम के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मार दिया । जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन गंभीर रूप से घायल को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया । मुंशीगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि लोडर मौके से भागने मे सफल रहा जबकि टैंकर को कब्जे मे ले लिया गया है । तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी । दुर्घटना में नाजिम खान पुत्र जहूर खान निवासी इन्दिरा नगर जो अपनी शिक्षक पत्नी को लाने जा रहे थे घायल हो गए । फतेहपुर मोहलिया के मोड पर सामने से आ रही टवेरा संख्या यूपी 70 बीजेड 2113 से टकराकर दोनों ही गाड़ियां पलट गई । जिसमें गाड़ी पर सवार मोहम्मद नौशाद 30 वर्ष पुत्र रजी उल्ला, रोशन कुमार 22 वर्ष पुत्र पारस नाथ निवासी टिकरी कोतवाली बांदा, प्रदीप 19 वर्ष पुत्र सियाराम, रामसागर 21 वर्ष पुत्र बनवारी लाल, संजना 16 वर्ष, इंदू 24 पुत्री सियाराम, कमला 40 वर्ष पत्नी सियाराम निवासी जरार थाना मेजा प्रयागराज लखनऊ की तरफ जा रह थे । जिनको इलाज में लिए अस्पताल ले जाया गया ।

दीपक राही

Click