अवध विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक परीक्षाएं 15 अप्रैल से होगी शुरू

7

अयोध्या। 464 परीक्षा केन्द्रों पर होगी विवि की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा, अविवि की परीक्षा में शामिल होंगे करीब सवा दो लाख परीक्षार्थी।

डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होकर 12 जून तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आवासीय परिसर एवं महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एम.ए, एम.एस.सी., एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर-2023 की परीक्षा के साथ वार्षिक स्नातक, परास्नातक व अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों के सम्बद्ध महाविद्यालयों में कुल 464 परीक्षा केन्द्र बनाये गये। इसमें दोनों पालियों की परीक्षा में करीब सवा दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्षिक स्नातक व परास्नातक तथा सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगी। इसकी प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः 30 बजे से 11ः30 तक चलेगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक होगी। दूसरी ओर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में वार्षिक स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर 12 जून तक चलेगी।

वहीं परास्नातक वार्षिक की परीक्षा 25 मई से 9 जून तक होगी। इसी बीच बी.पी.ई.एस. बीपीएड, बीएससी व एमएससी गृह विज्ञान तथा कृषि प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा भी सम्पन्न कराई जायेगी।

इनकी प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः 30 बजे से दोपहर 12ः 30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि स्नातक व परास्नातक परीक्षा कार्यक्रम महाविद्यालयों के प्राचार्यो को सूचित करने के साथ कालेज लागिंन व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click