अवैध क्लीनिक सील और संचालक को भेजा जेल

79

नगर से लेकर क्षेत्र तक फैले अवैध क्लीनको के संचालकों पर आखिर प्रशासन कब करेगा कार्रवाई

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के गांधी चौराहे के निकट स्थित अवैध क्लीनिक को सील करने के बाद संचालक को पुलिस ने जेल भेजा है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान आचार्य नगर निवासी शशिपाणि त्रिवेदी ने गांधी चौराहे के निकट क्लीनिक संचालित होने की शिकायत की थी। 1 वर्ष पहले क्लीनिक संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था इसके बावजूद क्लीनिक संचालन के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई थी। तहसील दिवस समाप्त होने के बाद उपजिलाधिकारी विनय मिस्र, तहसीलदार शालिनी सिंह, सीएचसी अधीक्षक राजीव गौतम, क्षेत्राधिकारी डॉ अंजनी चतुर्वेदी ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की तो वहां अवैध रूप से क्लीनिक संचालित होता मिला था। पुलिस ने क्लीनिक को सील किया था वही क्लीनिक के अंदर मिले मरीजों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भिजवाया था। क्लीनिक में मिले युवक आर्यन के विरुद्ध सीएचसी अधीक्षक राजीव गौतम ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। भले ही क्लीनिक संचालक के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की लेकिन हकीकत यह है कि लालगंज में और भी कई क्लीनिक संचालित है।झोलाछाप मेडिकल स्टोरो के अंदर बैठकर मरीजों की जान से खुलेआम खिलवाड़ करने में जुटे हैं।लेकिन उनकी तरफ न तो स्वास्थ्य विभाग का ध्यान है और न ही पुलिस प्रशासन का। यह झोलाछाप मरीजों को केवल दवा ही नहीं देते बल्कि उन्हें भर्ती कर उपचार करने में भी कतई देर नहीं लगाते।क्षेत्र के गांधी चौराहे के निकट समेत चिकमंडी, बाल्हेमऊ, बरस, बहादुरगंज, पूरे नवरंग, बदई का पुरवा, दोसड़का आदि जगहों पर झोलाछापो ने अपनी दुकानें जमा रखी हैं। देखना यह है कि इन झोलाछापो के विरुद्ध आखिर प्रशासन कब कार्रवाई करता है।

Click