अवैध खनन, परिवहन व वसूली में लिप्त तीन सिपाही निलंबित

6

पनवाड़ी थाने में तैनात थे तीनो सिपाही

वसूली का आडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्यवाही

रिपोर्ट – H. K. Poddar

महोबा- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी थाना में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को मोरंग के अवैध खनन एवम परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर आज निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस उप अधीक्षक अवध सिंह ने बताया कि कांस्टेबिल राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार व निरंजन रजक के खिलाफ कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने की है। इन सिपाहियों का यहां सोसल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ है। जो चर्चा का विषय बना है। इस आडियो में पुलिस कर्मियों व बालू माफिया के मध्य हुआ महत्वपूर्ण वार्तालाप रिकार्ड है। जिसमे बारिश के चालू मौसम में खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद पुलिस की मासिक एंट्री फीस जमा करके कार्य को निर्बाध तरीके से चालू रखने की बात स्पष्ट रूप से की गई है। इनके साथ ही आडियो में पुलिस कर्मियों द्वारा एक बालू माफिया से पैसे लिए जाने की भी स्वीकारोक्ति है।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि सोसल मीडिया में आडियो वायरल होने से प्रकरण के सार्वजनिक होने और जिले की पुलिस की जमकर छीछालेदर होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया। मामले की प्रथम दृष्टया जांच में कथित पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त अवैधानिक कृत्य को गत काफी समय से अंजाम दिए जाने की बात भी सामने आई। इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक वरिष्ठ अधिकारी से प्रकरण की जांच तथा विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है।

Click