अवैध मिट्टी खनन

30

सलोन,रायबरेली , सलोन कोतवाली क्षेत्र अवैध मिट्टी खनन के लिए जिले की सबसे सुरक्षित जगह बन गई है। यहां खनन माफिया अपने आपको बिलकुल महफूज समझते है। यही कारण है की सलोन क्षेत्र के चारो ओर खनन माफिया हर दिन अवैध मिट्टी खनन की घटना को अंजाम दे रहे है। वही ग्रामीण जब अवैध  मिट्टी खनन की जानकारी सम्बंधित अधिकारी को  देने के लिए सीयूजी पर फोन करते है। तो अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में मस्त हो जाते है। क्षेत्र में बड़ी तादात में हो रहे अवैध मिट्टी खनन की घटना से एक बात बिल्कुल साफ है खनन माफियाओं में तहसील के अधिकारियों पुलिस कर्मियों को सेट कर रखा है। गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के धरई पनाह नगर व उमरी गांव में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन का काम जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली से चलता रहा।

रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगाकर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से लाखों रुपए की मिट्टी का अवैध खनन कर बाजार में महंगे दामों पर बेंचने का काला करोबार खुलेआम चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है की हर दिन रात होते ही अवैध खनन शुरू हो जाता है और सुबह तक चलता है। जेसीबी की गड़गड़ाहट और ट्रैक्टर के भारी भरकम आवाजों के बीच रात में लोगों का सोना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन अवैध मिट्टी खनन करने वालों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर रहे है। जिसकी वजह से अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार सलोन क्षेत्र में अपनी जड़ मजबूत कर चुका है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है की खनन माफियाओं को स्थानीय पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। जिसकी वजह से खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।इस सम्बंध में एसडीएम सलोन अभिषेक कुमार से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उनले द्वारा फोन नही उठाया गया।

रिपोर्ट – आशीष कुमार

Click