अयोध्या। रूदौली पुलिस ने एक महिला सहित चार शातिर चोर को चोरी के माल व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रुदौली कोतवाल देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अविनाश चन्द्र पुलिस बल के साथ गुरुवार को अपराध नियंत्रण, सन्दिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान रहे थे।तभी कोतवाल देवेन्द्र सिंह को मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ही अली पब्लिक स्कूल के पास आम की बाग के निकट दुदाधारी के पास कुछ शातिर चोर मौजूद हैं।
सूचना मिलते कोतवाल देवेंद्र सिंह ने तत्काल उपनिरीक्षक अविनाश चन्द्र चौकी प्रभारी नयागंज,उपनिरीक्षक इसहांक खान कोतवाली रूदौली,उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी शुजागंज व का0 संतोष यादव,आशीष यादव,धर्मेंद्र कुमार,राहुल भारती व महिला का0 मनोरमा मौर्या की टीम को तत्काल मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान अली पब्लिक स्कूल के निकट आम की बाग के पास दुदाधारी भेजकर शातिर चोर मोहम्मद रहमान,शोएब ,अल्ताफ उर्फ कल्लू व एक महिला रुबीना को घेर कर गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से अवैध शास्त्र व चोरी का सामान बरामद हुआ।
इस घटना का अनावरण करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोहम्मद रहमान पुत्र मोहम्मद सईद 23 वर्ष,मोहम्मद शुएब पुत्र मोहम्मद खलील 21वर्ष,अल्ताफ उर्फ कल्लू पुत्र मोहम्मद सईद 22वर्ष व रुबीना पत्नी मोहम्मद रहमान 22 वर्ष सभी अभियुक्त रुदौली कोतवाली के मोहल्ला सफी नगर के निवासी हैं।जिनके पास से पुलिस ने पांच जोड़ी पायल,एक चोटी,एक जोड़ी ब्रेसलेट सफेद धातु का,एक जोड़ी झुमकी,दो मांग टीका,एक अंगूठी लेडीज,एक जोड़ी बुंदा झाला,एक जोड़ी छोटा टप्स,एक नथिया,एक ठप्पे का मंगलसूत्र,एक पांच ठप्पे की मनचली,दो जोड़ी बाली,एक नाक की कील व एक जोड़ी मुर्खी पीली धातु की बरामद की गई।
उन्होंने बताया की पकड़े गए अभियुक्तों के पास एक अदद तमंचा अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर और एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं जिनके ऊपर रूदौली कोतवाली सहित बाराबंकी जीआरपी थाने में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
- मनोज कुमार तिवारी