रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर होगी कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आंगनबाड़ी केन्द्रों के खोले जाने की तैयारियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन वितरण के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी प्राप्त की कि जनपद में कुल कितने आंगनबाड़ी केन्द्र है और कितने बाल विकास परियोजना अधिकारी तैनात है तो जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि 3252 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जाते है और 469 आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवन में स्थापित है और 63 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण का कार्य किया गया है तथा जनपद में 05 बाल विकास परियोजना अधिकारी तैनात है। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जनपद में राशन वितरण के प्रगति के सम्बन्ध में डीसी एनआरएलएम से जानकारी ली तो बताया गया कि जनपद में 1202 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समूहों के माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। बैठक के दौरान लक्ष्मणपुर की मुख्य सेविका द्वारा बताया गया कि धनसारी ग्रामसभा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर राशन का वितरण कोटेदार द्वारा राशन उपलब्ध न कराने के कारण अब तक नही किया गया है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि राशन वितरण हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह और कोटेदार का आपस में समन्वय बनाकर निर्धारित समय में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाये, यदि किसी कोटेदार द्वारा राशन न उपलब्ध कराये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये, राशन वितरण में स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कोटेदार के माध्यम से वितरण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाये कि उनके द्वारा राशन का वितरण केन्द्रों पर कर दिया गया है। राशन वितरण में यदि किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही या शिथिलता पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। दिनांक 01 फरवरी से आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन प्रारम्भ किया जाना है जिसके लिये यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि केन्द्र पर कोविड-19 के दृष्टिगत साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित