तिलोई,अमेठी-तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बीते दिन रविवार को शाम के समय आंधी के साथ हुई तेज बारिश जिसके चलते क्षेत्र के आस-पास के गांव में अनेक पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट के गिर गए जिससे क्षेत्र के अधिकांश गांव की सप्लाई बाधित हो गई। वहीं कुछ स्थानों से पशुओं व घरों में नुकसान हुआ है।
बताते चलें कि क्षेत्र के मोहम्मद वसीम खान, मोहम्मद शमीम खान,रफीक, रैहान खान,उदय प्रताप सिंह, दिनेश सिंह आदि बागवानो ने बताया कि आंधी पानी से आम की फसल को भारी नुकसान और फायदा दोनों हुआ है। बेमौसम बारिश ने सूखे की मार झेल रहे बगीचों को जहां एक तरफ फिर से हरियाली बिखेर दी वही पानी के साथ आंधी के प्रकोप से बागवानो को भारी नुकसान हुआ है। वही शेखनगांव निवासी बागवान मोहम्मद वसीम खान का कहना है कि इस बार आम की फसल अच्छी है व्यापारी चिंतित है की आम के बाग नफे का सौदा समझकर खरीदे थे लेकिन वह अब नुकसान का सबब न बन जाए। ऐसे में तो आंधी से गिरे हुए आम को बीनने का भी मन नहीं हो रहा है क्यों कि व्यापारी आकर हमारे आमों को औने पौने दाम लगा कर मंडियों में ले जाकर बेचते हैं कम दाम मिलने से हम बागवानो को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
मोजीम खान रिपोर्ट