सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सिरसिरा गांव में आईडीएल एसोसिएट के आधा दर्जन कर्मचारियों को कमरे के अंदर बम से उड़ाने की नाकाम साजिश रची गई है।लेकिन अज्ञात लोगों के इरादे सफल नही हो सके।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सलोन और फारेंसिक टीम प्रभारी मौके पहुँच गये।घटना स्थल से पेट्रोल बम और देशी बम बड़ी मात्रा में मिली है।साजिस कर्ताओ के प्लान का अंदेशा इसी से लगाया जा सकता है कि कमरे के चारो ओर बम का जखीरा फैला दिया था।पुलिस तहरीर लेकर लोगो से पूंछतांछ करने में जुटी है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सिरसिरा मे चार सौ मेगा वाट के पावर प्लांट में
220 वा 132 केवीए का विद्युत स्टेशन का निर्माण कार्य आईडीएल एसोसिएट कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।कंपनी में कार्यरत लगभग आधा दर्जन कर्मचारी ग्राम प्रधान जय करन सिंह के नलकूप स्थित किराए के मकान में रहते है।रविवार की रात लगभग 12 बजे के करीब अज्ञात लोगों ने आईडीएल एसोसिएट के कर्मचारियों को बम से उड़ाने के लिए कमरे के चारो ओर पेट्रोल और देशी बम लगाकर सुतली में आग लगा दी।इसी बीच आहट पर जब कर्मचारी उठे तो अज्ञात लोग मौके से भाग निकले।वही अज्ञात लोगों पर ध्यान ना देते हुए सभी कर्मचारी कमरे में सोने चले गए।सुबह कमरे के चारो तरफ पेट्रोल और सुतली बम देखा गया।घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा सलोन पुलिस को दी गई।मौके पर पुलिस के साथ फारेंसिक टीम प्रभारी प्रतिभा तिवारी भी पहुँच गई।वही घटना स्थल से पेट्रोल और सुतली बम के साथ अन्य साक्ष्य भी फारेंसिक टीम ने उठाये है।थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि घटना स्थल से पेट्रोल सुतली बम बरामद हुआ है।सुतली कुछ दूर तक चली पाई गई है।मामले की जांच हर बिंदु पर की जा रही है।ग्राम प्रधान के बेटे उदयभान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट