गौर से देखिए इस होर्डिंग को बहुत कुछ कह रही है ये आने वाली सरकारों के बारे में
उत्तर प्रदेश सरकार जहां अपनी साख बनाने में जुटी है वहीं सरकार के ही नुमाइंदे आमजन नागरिक को इस तरह का होर्डिंग लगाने के लिए कर रहे हैं मजबूर।
गौर से देखिए इस होर्डिंग को यदि आप रायबरेली हाईवे से गुजर रहे हैं तो!
मुंशीगंज क्षेत्र (पुल) के पास यह होर्डिंग आप को दिखेगी जिसको देखकर आपका माथा ठनक ही जाएगा। जहां से प्रदेश सरकार के मंत्री और माननीय सहित काफी लोगों का गुजरना होता है।
जी हां जहां मुख्यमंत्री जी सड़कों नहरों के पुलों राजमार्गों के सेतुओ को लेकर गंभीर और चिंतित है। वही रायबरेली सेतु विभाग महकमे को यह पुल शायद नहीं दिखाई पड़ा। या किसी दिन बड़ी घटना घट जाने पर ही यह प्रकाश में आएगा और मुख्यमंत्री जी सीधे कार्यवाही करेंगे तभी तो यहां के आमजन नागरिक त्रस्त होकर यह होर्डिंग लगाए हैं कि जब चुनाव होगा और सरकार बदलेगी अखिलेश सिंह यादव की सरकार आएगी तभी इस पुल का मरम्मत होगा।
आपको बताते चलें रायबरेली जनपद में प्रतापगढ़, इलाहाबाद,कानपुर, फतेहपुर, बांदा सहित लखनऊ मुख्यालय जाने का एक यही मुख्य मार्ग है जहां से आसानी से यात्रा की जा सकती है इस जर्जर पुल से गुजरते हुए आप लोगों को भी शायद डर लगता होगा।
वही कार्य के प्रति भ्रष्टता भी कुछ कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा हैं।तब कल्पना करना और आसान हो जाता है कि इस तरह के पुल को बहने में कितने दिन और शेष हैं।
सब तो सब सेतु विभाग की नजर तो शायद कभी इस पर पड़ी ही नहीं जबकि स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार की है। और उनके वह प्रार्थना पत्र कूड़े के डिब्बे में चले गए। अब समय आ गया है जब मुख्यमंत्री जी इस समाचार के माध्यम से यहां के लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे और यहां के जो धृतराष्ट्र अधिकारी लखनऊ में भी निवास करते हैं और इस सेतु की जानकारी चुराकर काम करते हैं और पुल की मरहम पट्टी और मरम्मत कराकर बिल बाउचर लगाकर मलाई काट रहे हैं उन पर भी कार्यवाही होनी निश्चित है क्योंकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का सीधा कहना है कि ऐसी समस्याएं आम जनमानस की प्रमुख समस्याएं हैं इसमें किसी नागरिक को कोई दिक्कत होती है तो सीधे कार्यवाही जिम्मेदारों पर होगी।