महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र मे दूसरे शहरों से वापस आए लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ने की वजह से सुरक्षा के नजरिए से बड़ी संख्या में होम क्वारंटाइन किया जा रहा है।क्षेत्र के दर्जनों गांवों में वापस आए लोगों को उनके घर में क्वारंटाइन किया गया है लेकिन यहां क्वारंटाइन किए लोग गाँव- में बेवजह घूम रहे हैं, जिससे ग्रामीणों मे भय का माहौल पैदा हो गया है।उन्हें न खुद को लेकर कोई डर है, न दूसरों को लेकर कोई डर है। दरअसल जागरूकता की भी कमी है। क्षेत्र मे 30 अप्रैल से 7 मई तक 32 गाँवो मे लगभग 184 से ज़्यादा लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं। लेकिन बल्ला, घेरा, आदि गाँवो मे लोगो ने बताया कि कुछ क्वारंटाइन किए गए लोग गाँव में बेवजह घूमने के लिए बराबर निकल रहे है जिससे ग्रामीण परेशान हो जाते है।जबकि शासन प्रशासन का सख्त चेतावनी दी है कि आने वाले प्रवाशी 14 दिन तक होम कोरेन्टीन रहेंगे और घर से बाहर नही निकलेंगे।ग्रामीणों ने ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही की माँग की है।
अशोक यादव रिपोर्ट