आखिर क्यों अभिभावक इस स्कूल की कर रहे तारीफ

234

खीरो,रायबरेली। कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर कस्बे के शास्त्रीनगर स्थित गोल्डेन बर्ड पब्लिक स्कूल ने सभी छात्रों की इस साल के तीन माह की फीस माफ कर दी है।विद्यालय के प्रबंधक ने बीईओ रवि कुमार सिंह को फीस माफी का पत्र भी सौंपा। वही अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक के इस सराहनीय कदम का स्वागत किया है।

स्कूल के प्रबंधक सुधांशु शुक्ला ने बताया कि पूरा देश इस दौरान कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। इस दौरान देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान लोगों की आय के सभी साधन बंद हैं और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी लोगों को किसी न किसी माध्यम से एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। सभी अभिभावकों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है कि तीन माह तक कोई फीस नहीं ली जाएगी। बच्चों का ऑनलाइन शिक्षण कार्य निरंतर चलता रहेगा। अभिभावक निश्चिंत होकर अपने-अपने घरों में रहें। कोरोना वायरस से खुद और अपने बच्चों को दूर रखें।

शिवराज वर्मा रिपोर्ट

Click