रायबरेली। फ्लैग मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकार अरुण कुमार नौहवार के द्वारा किया गया। इस दौरान फ्लैग मार्च करते हुए कोतवाली पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स कोतवाली से शुरुआत करते हुए कस्बे के हैदरगढ़ रोड, रायबरेली रोड व बछरावां रोड तक मार्च किया।
क्षेत्राधिकार अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, अपितु क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना भी है।
साथ चल रहे कोतवाल श्यामपाल ने कहाकि क्षेत्र में आगामी दिनों में महाशिवरात्रि एवं होली जैसे पर्व को सकुशल शांतिपूर्वक मनाने की जिम्मेदारी कोतवाली पुलिस का है। इसके लिए क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों की सूची तैयार कराने के निर्देश उच्चाधिकारियों से मिले हैं। अतः ऐसे लोगों के बारे में गोपनीय सूचना देने की ज़िम्मेदारी आमजन की भी है।
- अशोक यादव एडवोकेट