आगे सड़क बनती रही, पीछे सड़क उखड़ती रही

19

महराजगंज रायबरेली
असनी ओई वाया पखनपुर मार्ग के डामरीकरण में ठेकेदारों द्वारा की जा रही मानकों की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के डामरीकरण के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है जो कि भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद सड़क का निर्माण बन्द हो गया।
बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा असनी से ओई मार्ग पर डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। पखनपुर के ग्रामीणों ने जब देखा कि डामरीकरण के नाम पर मात्र थोड़ी गिट्टी डालकर सड़क को काली किया जा रहा है। यही नहीं एक तरफ सड़क पर डामर डाला जा रहा है तो दूसरी तरफ वह उधड़ रही। मानकों की अनदेखी पर पखनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवादीन फौजी की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि यदि सड़क मानक के अनुरूप नही बनायी तो वह सड़क नही बनने देंगेे। मामले में विरोध होता देख सड़क का निर्माण करा रहे ठेकेदार ने कार्य बन्द कर दिया। लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड के जेई राकेश गुप्ता ने मामले में गोल मोल जवाब देते हुए कहा कि रात्रि में सील कोड डाला गया था। जिससे वह खराब हो गयी इसे दोबारा ठीक कराया जायेगा।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Click