आजाद शक्ति सेवा संगठन ने रियल कोरोना फाइटर्स के लिए किया गया जलपान का इंतजाम

15

रायबरेली । आज आजाद शक्ति सेवा संगठन की ओर से चलाई जा रही मुहिम ‘भूखे को भोजन’ जरूरतमंद को राशन के तहत संगठन के द्वारा पिछले 29 दिनों से भूखे, बेघरों, मानसिक दिव्यांग व शारीरिक दिव्यांग व अति वृद्ध जनों व पात्र व्यक्तियों को यथासंभव संसाधन मदद करने का सतत प्रयास कर रहा है।

सभी साथियों से विचार-विमर्श के बाद संगठन ने यह निर्णय लिया था कि आज 25 अप्रैल को आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चाय पानी और बिस्किट का प्रबंध किया जाएगा जो लोग इस समय कोरोना जैसी महामारी में जो एक वैश्विक महामारी है इसमें कंधे से कंधा मिलाकर अपने घर परिवारों को छोड़कर केवल और केवल निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। जिनमें से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हैं।

आज आजाद शक्ति सेवा संगठन के संस्थापक एडवोकेट गोविंद चौहान, संतोष सोनकर उपाध्यक्ष आजाद शक्ति सेवा संगठन, हरिशंकर सदस्य आजाद शक्ति सेवा संगठन, संदीप तिवारी सदस्य आजाद शक्ति सेवा संगठन, डॉ विपुल सिंह कोषाध्यक्ष आजाद शक्ति सेवा संगठन आदि साथियों के साथ मिलकर शहर के हर गली, हर नुक्कड़, हर चौराहे, पर जहां जहां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मिलेंगे उनको चाय पानी और बिस्किट का इंतजाम कराया जा रहा है।

संगठन पिछले 29 दिनों से अपनी यह मुहिम चलाए हुए हैं जो 3 मई तक चलेगी आप सभी सहयोगी साथियों का सहयोग संगठन को बराबर मिल रहा है और संगठन के कर्मठ साथी बराबर इस मुहिम को सुचारू रूप से संचालित करवाने में संगठन के साथियों की कंधे से कंधा मिलाकर सहायता कर रहे हैं
संगठन के साथी जो बराबर संगठन के कार्य में सहायता कर रहे हैं कौशलेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, रज्जन सोनार, सत्येंद्र सिंह,भोलू सोनकर, अजय चौधरी, पारुल सिंह, नीरज शर्मा, अमित वर्मा आज साथी रोज संगठन के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Click