आदर्श गाँव नागेपुर में की जैव उर्वरक प्रोत्साहन संगोष्ठी का आयोजन

93

वाराणसी, मिर्जामुराद: संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र वाराणसी उप कृषि निदेशक शोध द्वारा राज्य योजनांतर्गत संचालित जैव उर्वरक प्रोत्साहन अभियान के अंतर्गत सांसद आदर्श गांव नागेपुर स्थित पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को एक दिवसीय कृषक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी श्रीराम ने की व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि तथा आराजीलाईन ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

संगोष्ठी में कृषि विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के वैज्ञानिक अमितेश सिंह ने कहा कि भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा रासायनिक उर्वरकों की उपयोग क्षमता बढ़ाने के लिए कार्बनिक खादों तथा जीवाणु टीकों का किसानों को अवश्य प्रयोग करना चाहिए। इससे नाइट्रोजन उर्वरकों की आंशिक तथा फास्फोरस पोटाश व अन्य पोषक तत्वों की शत-प्रतिशत बचत की जा सकती हैं। इससे कृषि लागत घटेगी, भूमि में जैविक कार्बन बढ़ेगा, लाभकारी जीवाणु बढ़ेंगे व पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।

कृषि विशेषज्ञ श्रीराम ने कहा कि जैव उर्वरकों को ही जीवाणु टीका के नाम से जाना जाता है। दलहनी फसलों में राइजोबियम तथा अनाज वाली फसलों को रायजोटीका लगाने से 15 से 20 फीसद पैदावार बढ़ जाती है। कृषि विशेषज्ञ भागवत प्रसाद ने किसानों को जैव उर्वरकों का प्रयोग करने की विधि विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि ऐजेटो वैक्टर तथा फास्फोटीका व पोटाश जैव उर्वरक से बीज उपचार करने के लिए दो कप पानी में 50 ग्राम गुड़ खोलकर उसमें जीवाणु टीका मिलाकर बीज बोने से पहले मिलाएं। थोड़ी देर छाया में सुखाकर बिजाई कर दें।

इस अवसर पर किसानों को पशु चिकित्सा अधिकारी ललिता शर्मा द्वारा स्टाल लगाकर पशुपालकों को पशुओं की दवा निःशुल्क वितरित किया। अतिथियों का स्वागत उप कृषि निदेशक शोध अशोक उपाध्याय वरिष्ठ व प्राविधिक सहायक ओम प्रकाश सिंह ने किया।
इस दौरान डा. महेंद्र सिंह पटेल, मुकेश पटेल, अशोक उपाध्याय, पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र निदेशक आशुतोष सिंह, ललिता शर्मा, डा. अमितेश सिंह, डा. श्री प्रकाश सिंह, डा. विनोद कुमार, महेश सिंह, चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, सुनिल कुमार, किसान माता प्रसाद, चुन्नीलाल, भागवत प्रसाद, विवेक पांडेय, राजकुमार गुप्ता, विवेक पटेल, गणेश शर्मा सहित सैकड़ों किसान गोष्ठी में मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click