भाजपा नेताओं ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित
रायबरेली । आज दिनांक 25 जून 2020 भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग पांडेय और पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के साथ ही आईटी सेल के अवध क्षेत्र के विनय शुक्ला ने आपातकाल की जन्मभूमि जिले के महासंग्राम के दौरान संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया।
पूरे भारत की राजनीति में 25 जून 1975 का दिन काला दिवस के रूप में जाना जाता है । तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उस वक़्त अनैतिक कृत्यों द्वारा चुनाव जीतकर देश की प्रधानमंत्री बन गयी। उनके राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी राजनारायण सिंह ने इस चुनाव के विरूद्ध रिट याचिका दायर कर दी थी। सुनवाई के बाद जस्टिस जगमोहन सिन्हा ने इंदिरा गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करते हुए छः वर्ष चुनाव न लड़ने की सजा सुनाई। जिससे नाराज़ हो कर सत्ता के जुनून में लोकतंत्र का गला घोटते हुए पूरे देश को दूसरी बार गुलाम बना दिया। जनता के सभी संवैधानिक एवं मौलिक अधिकार पूरी तरह समाप्त कर दिए गए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस मीडिया पर सेंसरशिप लगाकर लोकतंत्र समाप्त कर दिया स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश हुकूमत ने जितने अत्याचार किए थे उससे ज्यादा अन्याय आपातकाल में हुए उस दौरान विरोधी पार्टियों के लोगों से गुलामों की तरह व्यवहार किया गया। इस आपातकाल में जिले के वरिष्ठ सेनानियों का सम्मान कॅरोना जैसी महामारी के बीच बिना किसी भीड़ भाड़ और दिखावे के उनके घर पहूँच कर इन लोगो ने किया। इस सम्मान से गदगद लोकतंत्र सेनानियों ने भाजपा के इन नेताओं का आभार प्रकट किया और साथ ही उनसे आपातकाल के दौरान अपने संस्मरण भी साझा किये । उन्होंने यह भी आशा जगाई की इन नेताओ के द्वारा सम्मान मिलना बड़ी बात नही बड़ी बात यह है की आप अपने अतीत और पार्टी के इतिहास को नही भूले है । सम्मानित लोगो मे आपातकाल के दौरान जिले के नायक सुनील कक्कड़ , लोकतंत्र सेनानी के जिलाध्यक्ष गया प्रसाद सोनकर , नगर अध्यक्ष रोहित पांडे , गोविंद लाल गुप्ता , दिनेश जी , सुरेश जी , श्रवण दीक्षित वह इंद्रपाल सिंह रहे।