रायबरेली- जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए गए थे कि आप सभी अपने सीयूजी नंबर पर आने वाले फोनों को तत्काल उठाएंगे और अगर आप कहीं व्यस्त हैं या किसी अन्याकर में है तो अपने किसी प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी दे दी जाए वही जो भी समस्याएं होंगी उसका निराकरण भी करेंगे लेकिन बात करी जाए रायबरेली जिले की तो यहां पर मुख्यमंत्री का आदेश को अधिकारी नहीं मानते हैं जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा रायबरेली जनपद में एक ऐसा विभाग है जहां पर अधिकारी अपनी मर्जी से फोन उठाते हैं और काम करते हैं हम बात कर रहे हैं रायबरेली जनपद के आबकारी विभाग की जहां पर संदर्भ में तैनात सिटी इंस्पेक्टर द्वारा ना तो फोन उठाता है और ना ही दोबारा पलट के संबंधित व्यक्ति को फोन किया जाता है इससे साफ जाहिर होता है कि सिटी इंस्पेक्टर को मुख्यमंत्री के आदेशों की कोई भी परवाह नहीं है । वही बात करी जाए आबकारी विभाग के स्लोगन की तो अपने विभाग के गुणगान गाने के लिए तरह-तरह की बैनर में टोल फ्री नंबर और सीयूजी नंबर का जरूर जिक्र किया जाता है लेकिन सदर इंस्पेक्टर का सीयूजी नंबर उनकी मर्जी के हिसाब से चलता है। जब उनकी मर्जी होगी तो फोन उठेगा नहीं तो फोन नहीं उठेगा। वही बात करी जाए त्योहारों को लेकर तो अपने उच्च अधिकारियों को दिखाने के लिए दो-चार कार्रवाई करके अपनी पीठ थप थपा जरूर लेते हैं।
आबकारी विभाग के सिटी इंस्पेक्टर मुख्यमंत्री से हुए बड़े नहीं मानते सरकारी आदेश,पसंदीदा लोगो के केवल उठते हैं फोन
Click