आया था रिश्तेदारी में … लेकिन युवक को जाना लिखा था यमराज

664

महाराजगंज रायबरेली।  कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत  तीन दिन पहले रिश्तेदारी में आये युवक की दोस्तों संग नैया नाला में नहाते वक्त गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस जिले व स्थानीय गोताखोरों तथा जाल की मदद से डूबे युवक के शव की खोजबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का शव नहीं मिला था खोजबीन जारी  है।
जानकारी के अनुसार रसूलपुर खंभान मजरे समरहदा, थाना मिल एरिया मामा के यहां रह रहे अंशु मौर्या18 पुत्र भागीरथ मौर्या तीन दिन पहले अपने मामा की ससुराल रुकुनपुर थाना महराजगंज निवासी राम किशोर मौर्या के यहां आया था। आज दिन मे लगभग दो बजे रामकिशोर मौर्या के हमउम्र लड़के अरुण व तीन और लड़कों के साथ पूरे भोला मजरे बैखरा गांव के पास नैया नाला मे नहाने गया, नहाते नहाते अंशू गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा, अंशू को डूबता देख अरुण व उसके दोस्तों ने नैया नाला  के बीच कूदे लेकिन तब तक अंशू गहरे पानी मे डूब गया था। अरुण के बाहर निकलकर आवाज लगाने पर भारी संख्या मे ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अंशू के डूबने की सूचना कोतवाली पुलिस व तहसील प्रशासन को दी।मौके पर पहुंचे एस आई विकास चौधरी व पंकज राज शरद व पुलिसबल जिले व स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंशू के शव की खोजबीन शुरु कर दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक के शव का पता नहीं चल सका है।


मां व बड़ी बहन का इकलौता सहारा छिना
नैया नाला मे डूबे युवक अंशू की मां रजकला का विवाह 22 वर्ष पूर्व जायस थाना क्षेत्र के मुखेतिया निवासी भागीरथ मौर्या के साथ हुआ था। लेकिन अंशू के जन्म के बाद से ही पति पत्नी मे अनबन हो गई। अंशू के जन्म के एक वर्ष बाद  से ही रजकला ने मायके रसूलपुर खंभान मे रहकर अंशू व अंशू की बड़ी बहन तोशी 20 का पालन पोषण किया। घटनास्थल पर मौजूद मां व अंशू की फड़ी बहन का रो रोकर बुरा हाल था।अंशू के जाने से मां व बहन का इकलौता सहारा भी छिन गया।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Click