आयुक्त दिनेश कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक के सत्य नारायण ने किया जनपद बाँदा के इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण ।

16

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

●संक्रमण से बचाव के उपाय सहित बड़ी होर्डिंस लगवायी जाये ।

बाँदा– बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जनपद बांदा के इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, विकास भवन का आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के0 सत्यनारायणा एवं जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र
वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुरभि शर्मा, डिप्टी कमिश्नर एन0आर0एल0एम0 के0के0पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0बघेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला बचत अधिकारी राकेश जैन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
आयुक्त दिनेश कुमार सिंह चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा टेलीकन्सलटेशन हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन डेस्क, होम आइसोलेशन पेशेंट काॅलिंग डेस्क को देखा गया तथा ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी काॅल आ रही है उनको रजिस्टर में साफ सुथरा अंकित किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी संक्रमित मरीज पाये जाते है, तो उनको आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये कि मेडिकल किट प्राप्त हुयी है कि नहीं। यदि नहीं प्राप्त हुयी है तो तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र की आर0आर0टी0 टीम/आशा को काॅल करके तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाये।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा कोविड कमाण्ड सेन्टर में तैनात कर्मचारियों को वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कोविड कमाण्ड सेन्टर में सोशल डिस्टेंन्सिंग के साथ बैठने हेतु निर्देशित किया गया। कोविड-19 के संक्रमित मरीजों से अच्छी तरीके से वार्ता की जाये एवं प्रत्येक पाॅजिटिव मरीज से प्रतिदिन 02 बार अवश्य वार्ता की जाये। होम आइसोलेशन एवं अस्पताल में भर्ती पाॅजिटिव मरीज से उनके स्वास्थ्य, मेडिकल किट प्राप्त होने की स्थिति एवं उनको कोई समस्या तो नहीं है आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली जाये। यदि किसी मरीज द्वारा समस्या बतायी जाती है, तो तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराते हुये समस्या का अतिशीघ्र निस्तारण कराकर निस्तारण आख्या रजिस्टर में सुस्पष्ट अंकित करें। उन्होंने नोडल अधिकारी, आई0सी0सी0सी0 को निर्देशित किया गया कि आम जनमास हेतु 18 नम्बर जो संचालित किये गये है एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपाय सहित बड़ी होर्डिंस लगवायी जाये ताकि आम जनमानस को पता चल सके तथा प्रतिदिन इन्ट्रीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में होने वाली गतिविधियों का जिला सूचना अधिकारी से समन्व्य स्थापित करते हुये प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाये।
आयुक्त द्वारा नोडल अधिकारी आई0सी0सी0सी0 को निर्देशित किया गया कि जनपद में न्याय पंचायतवार तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट से प्रतिदिन में 02 बार वार्ता करने हेतु प्रथक से सत्यापन टीम आई0सी0सी0सी0 में तैनात किया जाये तथा सत्यापन टीम द्वारा प्रत्येक आशा से भी वार्ता कर जानकारी लें कि आशा के पास उपलब्ध पल्सआक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर सुचारू रूप से कार्य कर रहे है या नहीं तथा मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में है या नहीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट से सत्यापन टीम द्वारा वार्ता करने के उपरान्त रिपोर्ट प्रतिदिन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी तथा रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन सेक्टर मजिस्ट्रेट से जूम एप के माध्यम से वार्ता भी की जाये। सभी लोग एकजुट होकर करें तभी इस महामारी से जंग जीत पायेंगे।
इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक के0 सत्यनारायण द्वारा नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि होम आइसोलेशन के मराजों का विकास खण्डवार व्हाटसअप ग्रुप बनाया जाये तथा उसमें सम्बन्धित डाक्टरों को भी जोड़ा जाये ताकि होम आइसोलेशन के मरीजों को कोई भी समस्या होने पर अपनी समस्या सेयर कर सके और सम्बन्धित अधिकारी समस्या का निस्तारण करें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करें मास्क अवश्य लगायें। कोरोना कफ्र्यू का पूर्णतः पालन कराया जाये, जिससे संक्रमण न फैले ।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आयुक्त महोदय एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जो भी निर्देश दिये गये उनका कड़ाई से पालन किया जाये।

Click