आरएसएस ने मनाया शस्त्र पूजन व शरद पूर्णिमा कार्यक्रम

43

कबरई के अखण्ड इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

महोबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कबरई द्वारा नगर में शस्त्र पूजन एवं शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
विजयादशमी शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कबरई में अखंड इंटर कॉलेज प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात शरद पूर्णिमा को लेकर खीर वितरण का कार्यक्रम भी हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला कार्यवाह प्रमोद कुमार ने उक्त दोनों कार्यक्रमों के विषय में कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शरद पूर्णिमा दीर्घायु का पर्व है।

इस दौरान खंड प्रचारक नारायण , जिला सामाजिक समरसता प्रमुख गौरव, खंड प्रचार प्रमुख अनूप, बजरंग दल , विचार परिवार व स्वयंसेवकों की मौजूदगी रही।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click