दो हफ्तेे के वर्चुअल समर कैम्प की हुई आनलाइन शुरुआत
कुलपहाड ( महोबा ) रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कोरोना के चलते सबसे ज्यादा बुरी तरह से कोई प्रभावित हुआ है तो वे हैं स्कूली बच्चे . जो घर में रह रहकर एकरसता से बुरी तरह बोर हो चुके हैं . इस एकरसता को तोडने के लिए नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल ने अभिनव प्रयोग की शुरुआत की है . जिसके तहत जिले में पहली बार आनलाइन समर कैम्प शुरु किया गया है . जिसका मंगलवार को वर्चुअली फीता काटकर प्रिंसिपल सर ने विधिवत शुरुआत की .
दो हफ्ते तक चलने वाले इस समर कैम्प में शैक्षणिक , रचनात्मक व फन , इंटरटैनमैंट एवं हाॅबी से जुडी विविध प्रतियोगिताओं का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा .
प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार प्राइमरी एवं जूनियर वर्ग छात्र छात्राओं के लिए उनके कैलीबर व अभिरुचि के अनुसार प्रतियोगिताओं को डिजायन किया गया है . इनके तहत सेल्फ इंट्रोडक्शन , स्टोरी टैलिंगभ , फैंसी ड्रेस , फोटोग्राफीप चेलेंज , डांसिंग , सिंगिंग , योगा , अनुपयोगी वस्तुओ से कलाकृतियां बनाना शामिल है . जबकि सीनियर वर्ग के स्टूडेंट के लिए इंडियन एडवरटाइजमेंट प्रोजेक्ट , मेंहदी लगे हाथ फैंसी ड्रेस के साथ , टीवी चैनल लोगो , स्टोन फेस पेंटिंग , फर्स्ट एड बाॅक्स , हैलोवीन फेस मेकअप , मास्टर शेफ व कवि सम्मेलन जैसे विविध आयोजन शामिल हैं .
पहले दिन वर्चुअल डांस कांपटीशन में सानिया फीरोज , ओजस्वी गुप्ता , महक श्रीवास , अर्चना पटेल , राशि गुप्ता , चाहत त्रिपाठी ने फिल्मी गानों पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी . वैष्णवी गुप्ता ने राजस्थानी घूमर नृत्य पेश किया .
समर कैम्प स्पोर्टस टीचर अरशद सर , नरेन्द्र सर व सिद्धगोपाल सर के संयोजन में आयोजित हो रहा है .
विजेताओं को आनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे . प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार शानदार परफोर्मेंस देने वाले स्टूडेंट्स को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा .
विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने इस अवसर पर पेरेन्टस से कहा कि वे बच्चों को समर कैम्प में बढ चढकर हिस्सेदारी करायें एवं उनकी मदद भी करें . उनके अनुसार वर्चुअल आयोजन का एक बडा फायदा यह होने वाला है कि पेरेंट्स को भी बच्चों की क्षमता और योग्यता को परखने का मौका मिलेगा .