मेडीकल कालेज सागर में हुआ चयन।
कुलपहाड ( महोबा ) , नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की छात्रा अथर्विका पाराशर का मेडीकल कालेज सागर में चयन हो गया है।
अथर्विका पाराशर एक मेधावी छात्रा है। उसने केन्द्रीय विद्यालय भुवनेश्वर से दसवीं में 93 फीसदी व आरबीपीएस स्कूल कुलपहाड से 12 वीं में 90 फीसदी अंक हासिल किए थे।
अथर्विका के पिता रवीन्द्र सुल्लेरे निजी कंपनी में काम करते हैं जबकि उसकी मां प्रिया सुल्लेरे केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षिका हैं।
अथर्विका ने नीट में 720 में 656 अंक हासिल किए थे। उसकी स्टेट रैंक 426 है जिसके आधार पर अथर्विका को पहले राउंड की काउंसलिंग में बुंदेलखंड मेडीकल कालेज सागर में उसका चयन हुआ है। आरबीपीएस विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने अथर्विका के चयन पर उसे बधाई देते हुए कहा है कि विद्यालय के छात्रों की मेहनत को सही मंजिलें मिल रही हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
आरबीपीएस की छात्रा अथर्विका बनेगी डाक्टर
Click