९०% अंकों के साथ श्रुति अग्रवाल रही दूसरे स्थान पर
कुलपहाड ( महोबा )। नगर के रामरतन भुवनेश पब्लिक स्कूल के छात्रों का बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन जारी है। विद्यालय की छात्रा जिग्यासा पालीवाल ने ९४.२% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि श्रुति अग्रवाल ने ९०% अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया।
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी सीनियर सेकण्डरी के छात्रों का परीक्षा परिणाम सोमवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक जारी कर दिया गया।
विद्यालय के छात्र आदित्य पालीवाल ने ८९.४% अंकों के साथ तीसरा , कुलदीप राजपूत ने ८२.८% अंकों के साथ चौथा व मो. फैजान अंसारी ने ८१.६ अंकों के साथ पांचवा स्थान पाया।
जिग्यासा पालीवाल ने बायोलाजी , फिजिक्स, केमिस्ट्री में ९५ -९५ अंक , अंग्रेजी में ९२ और हिंदी में ९४ अंक हासिल किए। विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार यदि हिंदी का पेपर हुआ होता तो बच्चों का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होता।