आरबीपीएस के कार्तिकेय अग्रवाल बनेंगे इलेक्ट्रानिक इंजीनियर

8

कुलपहाड़ ( महोबा ) , नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र कार्तिकेय अग्रवाल का राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी संस्थान सिलचर में चयन हो गया है।
                 जेईई मैन्स में शानदार प्रदर्शन के आधार पर कार्तिकेय का चयन एनआईटी सिलचर के लिए हुआ है।
आरबीपीएस के छात्र कार्तिकेय अग्रवाल ने जेईई मैन्स में 98.67 परसेंटाइल अंक अर्जित किए थे। उन्हें असम के सिलचर में स्थित एनआईटी ब्रांच में इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन ट्रेड में प्रवेश मिला है।
कार्तिकेय अग्रवाल के पिता धीरेन्द्र अग्रवाल बिजनेसमैन एवं मां ज्योति अग्रवाल गृहणी हैं। कार्तिकेय ने हाईस्कूल में 94.80 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 88 फीसदी अंक हासिल किए थे।
आरबीपीएस के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने कार्तिकेय अग्रवाल के एनआईटी सिलचर में प्रवेश पर बधाई देते हुए कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा के परिणाम दिखने लगे हैं। छात्रों का कैरियर व शिक्षा को लेकर रुझान बदल रहा है जो एक शुभ संकेत है।

रिपोर्ट-  राकेश कुमार अग्रवाल

Click