आरबीपीएस ने शुरू की ऑनलाइन क्लासेज

186

जिले का पहला स्कूल जहां कक्षा ६ से १० तक बच्चों को पढाया जा रहा है आनलाइन

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। नगर का रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल जिले का पहला स्कूल बन गया है जिसने आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत की है। प्रथम चरण में कक्षा ६ से कक्षा १० के छात्रों का शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो गया है।

विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आनलाइन शिक्षा देने वाली मुंबई की संस्था से विद्यालय ने करार किया है। जिसके तहत कंपनी ने छात्रों के लिए अपना ऐप और उसका पासवर्ड दे दिया है। विद्यालय के कक्षा 6 से 10 के छात्रों की कक्षायें घर बैठे शुरु हो गयी हैं। स्टूडेंटस को पांच विषयों गणित, अंग्रेजी, साइंस, एसएसटी, व इंग्लिश कनवरसेशन की क्लास संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंटस को लाॅकडाउन पीरियड तक आनलाइन शिक्षण सेवा निशुल्क प्रदान की जा रही है।ताकि छात्रों का अध्ययन बाधित न हो। एवं वे घर पर रहकर अपनी पढाई जारी रख सकें। उन्होंने बताया कि स्कूल के कक्षा छह से दस के छात्र प्ले स्टोर से KICO एप डाउनलोड कर लें एवं पासवर्ड स्कूल से प्राप्त कर लें। उन्होने बताया कि शीघ्र ही प्राइमरी छात्रों को भी आनलाइन कक्षाओं से जोडा जाएगा।

गौरतलब है कि यह एप मुंबई आईआईटी के स्टूडेंटस ने तैयार किया है एवं यह एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को कवर करता है।

Click