आरबीपीएस में जिला शतरंज चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज

44

शतरंज हमारे दिमाग को तराशता है – दिवाकर मिश्रा

कुलपहाड़, महोबा। शतरंज एक ऐसा खेल है जो खिलाडी के दिमाग को तराशता है उनको रणनीतिकार एवं प्रतिस्पर्धी बनाता है। शतरंज का एक अच्छा खिलाडी प्रतिद्वंदी के दिमाग को भांपकर अपनी चाल चलता है।

उक्त वक्तव्य डिस्ट्रिक्ट चैस चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तहसीलदार कुलपहाड़ दिवाकर मिश्रा ने व्यक्त किए। उन्होंने खिलाडियों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को खेलों से जरूर जुडना चाहिए . खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास करते हैं एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हैं।

जिला शतरंज संघ के समन्वयक राकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के लिए शतरंज एक संभावनाओं वाला खेल है। भारतीय खिलाडी जिस तरह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उससे इस खेल में अब सभी की रुचि बढ गई है।
ब्रह्मानंद महाविद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल डा. लक्ष्मीनारायन अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में जिले में राज्य स्तर की प्रतियोगिता कराने से शतरंज के प्रति बच्चों का रुझान बढेगा।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि तहसीलदार दिवाकर मिश्रा एवं लक्ष्मीनारायन ने दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तरन शर्मा ने मेरे ढोलना गाने पर आकर्षक कत्थक नृत्य एवं अर्पिता सोनी ने झुमका गिरा रे गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी। पावनी गुप्ता , राशि उपाध्याय , हिमालवी शक्ति व नित्या गोयल में स्वागत गीत शुभ आरम्भ एवं निष्ठा गोयल , प्रियम नाहर , रौनक ने सिलसिला ये चाहत का गीत पर प्रस्तुति दी।

डिस्ट्रिक्ट चैस चैम्पियनशिप के पहले दिन प्रथम चरण में 115 मैच खेले गए। नाकआउट आधार पर खेले गए पहले राउंड के बाद दूसरे राउंड में 58 मुकाबले हुए। तीसरे राउंड में पहुंचे 58 खिलाडियों में सेंट जोसफ महोबा के देवांश , अगस्त्य, सत्यम , शुभ सोनी , कृष्णराज , सूर्यांश राजपूत , इंडस वैली से अक्षित , केन्द्रीय विद्यालय से पथिक , पार्थ गुप्ता , उत्कर्ष सिंह , सेंट जोसफ एकेडमी कुलपहाड से मो. अरहान नफीस एवं वेदांत तीसरे राउंड में पहुंचे।

रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के 46 छात्र तीसरे राउंड में पहुंचे इनमें अथर्व निरंजन , आराध्या राजपूत , मान्या रावत , मृगांक , मो. रेहान , कपिल राजपूत एवं तबाना दानिश , मयंक कुशवाहा , श्रेयस गुप्ता , देवांग सोनी , युवान यादव , अंशिका पाठक आदि छात्र शामिल हैं।

जिला शतरंज संघ के महासचिव अमित अग्रवाल के अनुसार शनिवार को प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उद्घाटन समारोह का संचालन शिक्षक अमर चौबे ने किया।

प्रतियोगिता के सभी मुकाबले सहसचिव शुभांशु खरे , मो. अरशद , अनुज मैम , काजल मैम , विकास सर , महिमा गुप्ता , अंजना शुक्ला , हिना , पंकज रावत , भास्कर सर , विपिन सोनी एवं समेत सभी स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click