छात्रों ने आरबीपीएस में लगी प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाई पृथ्वी की पीड़ा

13

पृथ्वी को बचाना युगधर्म – पद्मश्री उमाशंकर पांडे

कुलपहाड़, महोबा। राष्ट्रपति द्वारा जल संरक्षण के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाजे गए जल योद्धा उमाशंकर पांडे ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में आयोजित पर्यावरण जागरुकता प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारी पृथ्वी संकट में है एवं इसको बचाना युगधर्म है। अन्यथा आने वाली पीढियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।

पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने कहा कि औद्योगिकीकरण , बढ़ती आबादी व धनलोलुपता के कारण जल , जंगल , जमीन , नदी, पहाड़ , वन्य जीव सभी कुछ खतरे में हैं। कुदरत का सामंजस्य जिस तरह से बिगाडा जा रहा है।

इसने ही तमाम बीमारियों व विसंगतियों को जन्म दिया है। बच्चों व शिक्षकों की रचनात्मकता इन विसंगतियों को समाज के सामने लाने व उनको रोकने के लिए जागरुक करने की है।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी व उमाशंकर पांडे ने दीप प्रज्जवलन से की। विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती शारदे गीत पर प्रस्तुति देकर शुभारम्भ किया।

हिमालवी शक्ति , नित्या गोयल , मयंक , आदि छात्रों ने धरती कहे पुकार के नाटक के माध्यम से वनों की कटान , अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल , एसी का बढ़ता इस्तेमाल , जल की बर्बादी पर करारा प्रहार कर लोगों को चेताया।

जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने छात्रों से कहा कि पृथ्वी को बचाने की यह मुहिम 1970 से चल रही है पूरी दुनिया में यह ज्वलंत मुद्दा है जिस पर गंभीरता से काम होने की जरूरत है।

साहित्यकार महेन्द्र भीष्म ने कहा कि पृथ्वी हमें परोपकार की भावना सिखाती है फिर भी हम सभी पृथ्वी को नष्ट करने में लगे हुए हैं। डा. आत्मप्रकाश ने कहा कि पंचतत्व मानव सभ्यता का मूलाधार हैं जिनके बिना पृथ्वी पर जीवन ही संभव न होगा।

पर्यावरण जागरुकता प्रदर्शनी में छात्रों ने भूकम्प , रेन वाटर हार्वेस्टिंग , भूकम्प मापी यंत्र , ज्वालामुखी विस्फोट , वनों की कटान , माॅ़डल विलेज , डे नाइट , सोलर सिस्टम , सोलर एनर्जी समेत एक सैकडा से अधिक वर्किंग , डिसप्ले व क्राफ्ट व क्ले माॅडल के माध्यम से पृथ्वी को बचाने की जोरदार वकालत की।

प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों व छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इसके पूर्व विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल , प्रबंधक सुरेन्द्र अग्रवाल व डायरेक्टर राकेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. कमलेश सक्सेना दीपक मिश्रा , नीरज अरजरिया , सत्यप्रकाश गोयल , श्रीमती सुरक्षा पांडे , श्रीमती संगीता अग्रवाल , किरन गोयल समेत सैकडों की संख्या में छात्रों व अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संचालन शिक्षक अमर चौबे ने किया।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click