वृक्षों के बिना जीवन कहां
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा ) । वृक्षों का केवल प्रकृति ही नहीं मानव सभ्यता से भी सीधा अंतर्संबंध है . इनकी उपयोगिता भी किसी से छिपी नहीं है . इस जीव जगत की रौनक वृक्ष हैं तो गुणों की खान वृक्ष हैं . वर्चुअल समर कैम्प के आठवें दिन जूनियर वर्ग में आरबीपीएस स्टूडेंट्स ने वृक्षों की उपयोगिता पर न केवल पोस्टर बनाकर उनके गुणों का बखान किया . बल्कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील भी की .
निष्ठा सिंह , ओजस्वी गुप्ता , गौरवी गुप्ता , विकेश , शुभम साहू , अली खान , मो. नाजिम , कंगना नगरिया , हार्दिक खरे , श्रद्धा गुप्ता , खुशी गुप्ता , चाहत गुप्ता , राशि गुप्ता , चाहत त्रिपाठी व तबाना ने पोस्टरों के माध्यम से वृक्षों के योगदान को उकेरा .
संचालन समर कैम्प को समन्वयक मो. अरशद ने किया . प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष प्रकृति की सबसे अनुपम देन हैं . इनके गुणों को हमारे पूर्वज हजारों साल पहले समझ गए थे . इसलिए हमारे यहां वृक्षों की पूजा की जाती है .