आरबीपीएस समर कैम्प सातवां दिन प्राइमरी वर्ग

36

खाद्य श्रृंखला के आकर्षक माडल ने सबका मन मोहा

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )। भोजन सजीवों के विकास व ऊर्जा का प्रमुख श्रोत है . भोजन की विकास यात्रा खेत से शुरु होती है जो विभिन्न पडावों को पार कर इंसानों का निवाला बनती है . इसी फूड चेन पर आधारित माडलों को दर्शाकर आरबीपीएस के प्राइमरी स्टूडेंट्स ने सभी का मन मोह लिया .
नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में चल रहे वर्चुअल समर कैम्प के सातवें दिन प्राइमरी स्टूडेंट्स ने फूड चेन एक्टिविटी के माॅडल बनाकर खाद्य श्रृंखला की विकास यात्रा को दर्शाया .
एक्टिविटी में बडी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया . अक्षय सोनी , आराध्या गुप्ता , मुस्कान गुप्ता , श्रेयस गुप्ता , आदित्य सिंह राजपूत , अनन्या ठाकुर , अविका सक्सेना , अनुष्का नामदेव , प्रवीन सिंह , नमन कुशवाहा , अंशिका राज सिंह , स्पर्श अग्रवाल , अंश पटेल , अभिनव यादव , प्रज्ञा तिवारी , काव्या बिलथरे , पार्थमित्रा लोदी , अविका पांडे , शिवांश गुप्ता , आस्था सोनी , हसन खान , अशिया राइन , आलिया राइन , अस्फिया हुसैन , अनुभव पांडे माडल और चार्ट के माध्यम से सरलता व सहजता से प्रदर्शित किया ताकि सरलता के साथ खाद्य श्रृंखला की चरणबद्ध विकास यात्रा को समझा जा सके .
इस अवसर पर प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि वे केवल स्वाद के लिए ही नहीं सेहत को मद्देनजर भी भोजन ग्रहण करें . जंक फूड के बजाए पोषक तत्वों से युक्त खाद्य सामग्री को अपने भोजन का हिस्सा जरूर बनाएं . संचालन मो. अरशद मे किया .

Click