आरबीपीएस – समर कैम्प सातवां दिन जूनियर वर्ग

18

धरती का बढता प्रदूषण – और कोरोना महामारी

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )। प्रकृति के साथ छेडछाड , बढता प्रदूषण और कोरोना महामारी इनमें कोई कनेक्शन तो नहीं है इसको बखूबी दर्शाया आरबीपीएस के जूनियर छात्रों ने .

नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में चल रहे वर्चुअल समर कैम्प के सातवें दिन जूनियर छात्रों ने कोविड 19 और पर्यावरण प्रदूषण व प्रकृति से छेडछाड पर चार्ट पर कलाकृति रच अंतर्संबंध को अपनी कल्पनाशीलता से प्रस्तुत किया . छात्रों का ड्राईंग वर्क व प्रस्तुतिकरण सराहनीय कहा . मो. नाजिम , अली खान , नैंनसी राजपूत , गौरवी , वैष्णवी गुप्ता , तबाना , गौरवी , श्रद्धा , चाहत , खुशी व राशि गुप्ता, वैष्णव रघुवंशी , युवराज सिंह , हिमालवी , दीपाली गुप्ता , ओजस्वी , प्रिया गुप्ता , अक्षिता सिंह , महक श्रीवास , आराध्या राजपूत व कार्तिक का प्रदर्शन जमकर सराहा गया .

इस अवसर पर प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने कहा कि जरूरत है कि पृथ्वी के मूल स्वरूप से खिलवाड न किया जाए . बढता प्रदूषण भी कडा सबक दे रहा है अगर अभी भी न संभले तो भविष्य में इस तरह की आपदायें आती रह सकती हैं .

Click