लालगंज, रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में पर्यावरण के संरक्षण के लिए कॉलोनी परिसर में महाप्रबंधक पी के मिश्रा ने अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ जामुन, करेंज, अर्जुन, सागौन के 2200 वृक्षों का रोपण किया।
ज्ञात हो कि 5 जून को विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि आरेडिका में इस साल 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसी कड़ी में आज से यह वृहद वृक्षारोपण अभियान आरम्भ किया गया। आगे भी विभिन्न खाली स्थानों को चिन्हित कर वृक्षारोपण का कार्य जारी रहेगा।
देश में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाता है। क्योंकि इस समय वातारण में पर्याप्त नमी होती है जिससे पोधों को रोपित करने में मदद मिलती है तथा पौधों की जड़ों को जमने के लिए मृदुल जमीन मिलती है जिससे आवश्यक पोषक तत्वों को ग्रहण करना आसान हो जाता है एवं एक हरितमय वातावरण का निर्माण होता है। पीसीई श्री राजेश अग्रवाल द्वारा इस दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
आरेडिका को हरा-भरा और सुन्दर बनाने के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या में पेड़-पौधे लगाए जाते हैं और सिविल विभाग द्वारा उनकी नियमित देखभाल की जाती है। आज इसी का परिणाम है कि बंजर भूमि मे। स्थापित आरेडिका ईको ग्रीन फैक्ट्री एवं कॉलोनी के रूप में विकसित हो रही है। जिसके कारण आरेडिका में विभिन्न प्रकार जीव-जन्तुओं को पलने पनपने का अवसर मिलता है। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ -साथ आरेडिका जैव विविधता की दिषा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी, सीएओ एसके कटियार, एवं पीसीईई हरीश चन्द्र, पीसीपीओं अमर नाथ दुवे, पीसीएमओ एम के शकरवाल, सीई सत्य प्रकाश यादव, पीसीएससी रमेश चन्द्र सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं उच्च अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण में सहभागिता की।
- संदीप कुमार फिजा