आरेडिका में प्रथम वन्दे भारत मोटर कोच के शेल का निर्माण कार्य पूरा

13

लालगंज रायबरेली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुरुप आरेडिका को 10 वन्दे भारत (ट्रेनसेट) का निर्माण कार्य करना है।आरेडिका के महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में वंदे भारत ट्रेन सेट के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। आरेडिका द्वारा प्रथम वन्दे भारत मोटर कोच के शेल का कार्य पूर्ण कर लिया गया।निर्माण कार्य के अंतर्गत प्रत्येक स्तर पर कार्य की गुणवत्ता की जाँच अभिकल्प एवं गुणवत्ता विभाग द्वारा सतत निगरानी करके कार्य को संपादन करवाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
वन्देभारत निर्माण से आरेडिका ही नहीं बल्कि भारतीय रेल के उत्तरोत्तर विकास में नये आयाम स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर आरेडिका के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता एस.एस.कलसी ने अभिकल्प, क्वालिटी और उत्पादन में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा की एवं नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान आरेडिका के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click