लालगंज, रायबरेली। भारत स्काउट एवं गाइड ने प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अमर नाथ दुवे के निर्देशन में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया। कार्यक्रम की शुरूआत एन.के.वर्मा, उपमुख्य गुणवत्ता प्रबन्धक द्वारा वर्कर क्लव से रैली को हरी झण्डी दिखाकर की गई।
स्काउट एवं गाइड सदस्यों द्वारा टाईप-2 एवं टाईप-3 आवासों में लोगों को प्लास्टिक पॉलीथिन के उपयोग न करने के लिए नारे लगाकर जागरूक किया एवं इसके कारण वातावरण पर पड़ने वाले कुप्रभावों एवं बढ़ती हुई घातक बीमारियों के बारे में सजग किया।
इसी कड़ी में सायं 6ः30 बजे एक रैली शॉपिंग कॉम्पलेक्स पहुँची वहाँ पर एमसीएफ परिसर मे रहने वाले कर्मचारियों एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकानदारों से प्लास्टिक बैग उपयोग न करने के लिए आग्रह किया।
छोटे -छोटे कब बुलबुल , स्काउट एवं गाइडस् द्वारा 6ः45 बजे नुक्कड नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया। सभी बच्चो ने घर से कपडे की थैलिया स्वयं बनाकर लोगो को वितरण की एवं शपथ ली कि प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नही करेगें।
इस अवसर पर आरेडिका के स्काउट एवं गाइड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- संदीप कुमार फिजा