आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगी गाड़ियों में सवारी बैठी मिले तो करें सीज: डीएम

65

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस से संबंधित बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि जो वाहन आवश्यक वस्तुओं के संचालन पर लगे हैं उन पर विशेष नजर रखी जाए अगर वह किसी यात्री को लाने तथा ले जाने का कार्य करते हुए पाए जाएं तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को जप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये उन्होंने यह भी कहा कि जो सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट तैनात है उनकी चेकिंग अवश्य करें बॉर्डर से किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति इंट्री न कर पाए इसका विशेष ध्यान दें । उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की जो गतिविधियां इस महामारी को देखते हुए चलाई जा रही हैं । वह संबंधित विभाग प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं।जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गौशाला का संचालन सही तरीके से किया जाए तथा भूसा बैंक की स्थापना कराकर भूसा दान करें किसी गांव में किसानों को सम्मानित कराने का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए ताकि किसानों के अंदर जागरूकता पैदा हो सके और गोवंशो को अधिक से अधिक भूसा दान कर सकें उन्होंने डीसी मनरेगा से कहा कि गौशाला पर पेड़ लगाने का प्रस्ताव तथा मजदूरों को रखने व चारागाह में भी कार्य की व्यवस्था कराएं इसकी कार्य योजना बनाकर तत्काल उपलब्ध कराएं। टेलीमेडिसिन की प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारीडॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि बार-बार दिशा निर्देशों के बावजूद भी प्रगति कम हो रही है इसकी प्रगति बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी ने सीएससी के कोऑर्डिनेटर तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि सीएससी के प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी कर के प्रगति बढ़ाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आशा एएनएम को लगाकर जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए तथा निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएं उन्होंने कहा कि सीएससी के कोऑर्डिनेटरोको नोटिस दे अगर ठीक से कार्य न करें तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से कहा कि नेटवर्क की कोई सुविधा न हो इसका विशेष ध्यान दें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा के कार्यों का संचालन पूर्णतया चालू होने पर प्रदेश स्तर पर आज हमारा जिला नंबर एक पर है मनरेगा के कार्यों को बढ़ाएं ताकि गांव के लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके इस लाक डाउन के दौरान अभियान चलाकर कार्य करें उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों पर सौ मजदूर अवश्य लगाएं हर ग्राम पंचायत पर तालाब का कार्य कराया जाए इसका भी प्रस्ताव तैयार कराले इसके साथ ही सामुदायिक प्लांटेशन का भी कार्य करा सकते हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक को जिलाधिकारी ने कहा कि जनधन के खाते जो बंद हो गए हैं उनका समाधान करें और इस संबंध में मेरी ओर से शासन को पत्र भी भेजा जाए उन्होंने कहा कि उन खाताधारकों को कोई भी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

टेलीमेडिसिन के द्वारा डॉक्टरों के नम्बर आम लोगो के लिए दिए गए है।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं सभी चिकित्सालय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें तथा होम क्वॉरेंटाइन लोगों का रेंडम स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करें, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि ओपीडी का संचालन सही तरीके से कराया जाए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत कराएं कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे।डिप्टी आरएमओ से कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद को बढ़ाया जाए तथा किसी क्रय केंद्र पर बोरों की कमी नहीं होना चाहिए किहुनिया में बोरा नहीं है जिस पर अपर जिलाधिकारी से कहा कि डिप्टी आरएमओ, सहायक निबंधक सहकारी समितियां तथा पीसीएफ के प्रबंधक का जवाब तलब करें कि समय से बोरा क्यों नहीं उपलब्ध कराए गए। तथा कार्यालय के भुगतान प्रभारी द्वारा किसानों के भुगतान में शिकायतें प्राप्त हो रही है उसके खिलाफ कार्यवाही कराई जाए।जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारीयों से कहा कि कोरोनावायरस के बचाव तथा आरोग्य सेतु एप के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर वॉल पेंटिंग भी कराएं नगर पंचायत राजापुर में जो पेयजल की समस्या हो रही है उसमें जल निगम द्वारा कराए गए कार्यों की जांच उप जिलाधिकारी राजापुर टीम गठित कर जांच आख्या उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि मेरे द्वारा जिन गांव का भ्रमण किया जाएगा उस गांव में मनरेगा के कार्य का भी निरीक्षण करेंगे सभी गौशालाओं पर भूसा घर तत्काल बना ले मुख्य चिकित्सा अधिकारी इसकी रिपोर्ट दें।जिलाधिकारी ने विद्युत, पेयजल, कृषि, पंचायती राज, श्रम, होम डिलीवरी, आवश्यक वस्तुओं का संचालन, औषधि की उपलब्धता आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

भोजन निर्माण में रखें स्वच्छ्ता का ख्याल:डीएम

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज तहसील कर्वी परिसर में तहसील कर्वी द्वारा संचालित सामुदायिक किचन तथा नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा संचालित टाउन हॉल करबी में सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र से कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दें तथा जो खाना बनाने में लोग लगे हैं उनके भी साबुन तथा हैंडवाश से हाथ धुलवाए। तथा खाना की क्वालिटी अच्छी तरह से रहे उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे जरूरतमंद लोगों को भोजन दोनों समय अवश्य दिया जाए कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

चिकित्सकों तथा स्टाफ को पीपी किट अवश्य दे: डीएम

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर तथा 200 सैया अस्पताल खोह व क्वॉरेंटाइन सेंटर राजकीय औद्योगिक संस्थान भांगा शिवरामपुर का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 चिन्हित चिकित्सा इकाई की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि सभी जगह साफ सफाई व्यवस्था तथा चिकित्सा से संबंधित सभी दवाएं आदि उपलब्ध रहें कहीं पर कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए जो कमियां हैं उन्हें तत्काल पूरी करा लिया जाए इसके अलावा चिकित्सकों तथा स्टाफ के ठहरने आदि सभी व्यवस्थाओं को देख ले। उन्होंने कहा कि जो भी व्यवस्थाएं कराई गई हैं उसकी एक रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि शासन को भी भेजा जा सके।

उन्होंने यह भी कहा किचिकित्सकों तथा स्टाफ को पीपी किट अवश्य दिया जाए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम व एसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक चौराहा, पुरानी बाजार कर्वी, बेड़ी पुलिया, शिवरामपुर आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर आम जनमानस से घर में रहने की अपील की तथा कहा कि आप लोग इस महामारी को देखते हुए अपने अपने घरों पर रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन शतप्रतिशत करें।तत्पश्चात राजकीय तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में ठहरे लोगों से खानपान स्वास्थ आदि के बारे में जानकारी की उन्होंने नामित अधिकारियों से कहा कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए तथा ठहरे हुए लोगों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, तहसीलदार करबी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

काड़ीखेड़ा भीठाखेड़ा विकासखंड कर्वी में गौशाला का निरीक्षण कर उसमें बनाए गए भूसा गोदाम तथा गोवंश हेतु भंडारित कराए गए भूसे आदि की समीक्षा कर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कर्वी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएँ ठीक प्रकार से हो। उन्होंने यही पर मनरेगान्तर्गत बनाए गए तालाब का निरीक्षण कर खंड विकास अधिकारी कर्वी को सही ढंग से काम करवाने का निर्देश दिया।

Click