आवारा पशुओं की वजह से तबाह हो रही है खेती किसानी- मनीष सिंह

Raebareli News: आवारा पशुओं की वजह से तबाह हो रही है खेती किसानी- मनीष सिंह | The Reports Today

रात भर जागकर अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं किसान

रायबरेली- कांग्रेस नेता मनीष सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आवारा पशुओं की वजह से खेती किसानी तबाह हो रही है रात-रात जागकर किसान अपने खेतों की रखवाली कर रहा है। कहीं-कहीं ऐसी स्थिति है जहां पर किसान आवारा पशुओं की वजह से चोटिल हो रहे हैं तथा राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा हमने ज्ञापन देकर जिला प्रशासन को इस बात से अवगत कराया था कि किसानों के सामने सबसे बड़ी दुविधा है कि उनकी खेती किसानी तबाह हो रही है जल्द प्रशासन इस पर कार्यवाही नहीं करता तो व्यापक रूप से वृहद पैमाने पर प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी किसानों के हित के लिए खड़ी है जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा गौशालाओं की बुरी दशा है भारी भरकम पैसा खर्च करने के बावजूद भी जानवर गौशालाओं में नहीं दिख रहे हैं उन्हें खुलेआम छोड़ दिया गया है। ऐसी स्थिति पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी है। श्री सिंह ने कहा किसानों के सामने ऐसा संकट आ खड़ा हुआ है जो फसल वह अपने जीवन यापन के लिए करते हैं उसे जानवर खा डालते हैं समूचे खेतों में खुलेआम आवारा जानवर फसलों को रौंद रहे हैं जिससे फसल तबाह हो रही है। किसानों के सामने सबसे बड़ा संकट यही है इतनी लागत के बावजूद यदि उनके खेतों में कुछ होगा नहीं तो उनका जीवन यापन कैसे होगा! क्योंकि कृषि प्रधान क्षेत्र होने की वजह से किसानों के सामने विवशता है वह अपनी शिकायत की कई दफे प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन प्रशासन जरा सा भी दिलचस्पी इस ओर नहीं दिखा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार पूरी तरह से नाकामयाब है उनकी योजनाएं धरातल पर है नहीं गौशालाओं के नाम पर जो पैसा आया अगर उसका सही उपयोग होता तो किसानों के सामने ऐसा संकट नहीं होता।

मनीष सिंह ने अफवाहों पर लगाया विराम बोले बीते 24 घंटे से अफवाहें फैलाई जा रही है

कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद अशोक सिंह के बेटे मनीष सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ-साफ कह दिया बीते 24 घंटे से प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे जो बेबुनियाद हैं। कांग्रेस पार्टी में मौजूद सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का वह समर्थन करते हैं और उनका स्वागत भी करते हैं किसी के प्रति कोई भावना नहीं है व्यर्थ में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा वह कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका निर्वाहन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा इस समय देश प्रदेश और जनपद में रोजगार और व्यापार की प्रमुख समस्या है जनपद का नौजवान हताश है उसे हर कीमत पर रोजगार चाहिए रोजगार मिलने के बाद वह सारी सुविधाएं अपने तरीके से कर लेगा। उन्होंने कहा वह जनपद के बेरोजगार नौजवानों से मिलते रहते हैं उनकी प्रमुख मांग यही है कि उन्हें फ्री में कुछ भी नहीं चाहिए यदि रोजगार की व्यवस्था हो जाए तो वह लगन से काम करना चाहते हैं और देश की तरक्की में योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा छोटे व्यापारियों की थी तथा बहुत बुरी है क्योंकि देश प्रदेश में खरीद शक्ति घट रही है लोग पहले की मुकाबले खरीदारी नहीं कर रहे जिसकी वजह से बाजार में बुरी दशा है सरकार को बेरोजगारी और व्यापार तथा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा वह रोजगार और व्यापार तथा अर्थव्यवस्था को लेकर आवाज बुलंद करते रहेंगे यही उनकी पहली मांग है। सरकार को इस मांग को सुनना होगा रोजगार के ही जरिए समाज की सभी बुराइयों को दूर किया जा सकता है।

Click