डलमऊ रायबरेली – भारतीय किसान यूनियन डलमऊ की मासिक पंचायत विकासखंड परिसर डलमऊ में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की गई। गुरुवार को राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में किसानो की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्यदेव यादव को ज्ञापन दिया गया। दिए गए ज्ञापन में बताया गया अन्ना जानवरों से किसानों की फसल नष्ट हो रही है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। विधवा, वृद्धा पेंशन ग्राम सभा में कैंप लगवा कर प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाए ।जल जीवन मिशन में लोगों के आम रास्तों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा पुनः निर्माण नहीं करवाया गया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पंचायत घरों से उपलब्ध कराया जाए जिससे लोगों को ब्लॉक के चक्कर न लगाना पड़े।
रायपुर टप्पा हवेली में पूरे बाबा से नरेंद्रपुर बाई माइनर में पूरे बच्चा सिंह आंबा तक सड़क निर्माण कराया जाए। डाडी मजरे लोदीपुर उतरावा से मेडौली बाजार तक सड़क निर्माण कराया जाए। ग्राम सभा नरेंद्रपुर में अंबेडकर पार्क का आवंटन हुआ था बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगवा कर समुद्रीकरण करवाया जाए। पूरे लाल साहब मजरे बहेरिया में सुरेश कुमार के दरवाजे हैंडपंप लगभग 4 माह पहले रिबोर कराया गया था जो अभी भी गंदा व दूषित पानी दे रहा है। ग्राम सभा अंबा में नाली निर्माण में रोड पर पानी भरा रहता है जो राहुल सिंह के दरवाजे से सियाराम सोनकर के दरवाजे तक। ग्राम सभा जोहवा नटकी में पंचायत घर के बगल में आंबा जाने वाली सड़क पर गांव की गंदी नालियों का पानी रोड पर भरा रहता है जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसी प्रकार से किसानो की विभिन्न समस्याएं रही हैं।
किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बताया है कि अगर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो अगले महीने भारतीय किसान यूनियन का अनिनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। इस मौके पर किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सुशील यादव, जिला महासचिव मनोज कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जयशंकर पांडे, ब्लाक महासचिव शिवलास पटेल, ग्राम सभा अध्यक्ष रामनरेश, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरुण, ग्रामसभा अध्यक्ष शिवरतन सिंह, कृष्णावती, प्रेम शंकर ,दीपक पटेल ,सत्यनारायण, वीरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसानों को लेकर भाकियू ने दिया ज्ञापन
Click