सलोन,रायबरेली।सलोन कस्बे में चल रहे उर्स मेले में आशनाई को लेकर दो युवको ने एक अन्य युवक को चाकूओ से गोदकर घायल कर दिया। घायल अवस्था मे युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।वही हमला करने के बाद आरोपित मौके से भाग निकले। घटना के दौरान मेले से पुलिस नदारत रही है। विगत एक सप्ताह से नगर के मिया साहब के फाटक के समीप रौजे स्थल पर उर्स का मेला लगता है। दो दिन पूर्व ही पारंपरिक गागर का कार्यक्रम समापन हुआ था।
शुक्रवार देर रात अकमल हुसैन उर्फ सैफअली(20)पुत्र माजिद अली नई बाजार मिया साहब का फाटक पर चल रहे उर्स मेले में गया था। पीड़ित युवक के मुताबिक कच्ची मस्जिद निवासी सामिर और उजैर पुत्र जमीर ने घेर कर उसे पकड़ लिया।इसके बाद धारदार चाकू निकाल कर युवक की पीठ पर वार कर भाग आरोपित मौके से भाग निकले। घटना के दौरान मेले में अफरा तफरी और भगदड़ का माहौल रहा। वही मेलार्थियों की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया है।
स्थानीय लोगो के मुताबिक गागर समापन के बाद पुलिस व्यवस्था से नदारत रहती है। जिसके चलते प्रतिवर्ष घटनाये होना आम बात हो गई है।पुलिस सूत्रों की माने तो आशनाई के चक्कर मे घटना को अंजाम दिया गया है। वही घायल युवक का सीएचसी में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया है।मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार
आशनाई के चक्कर मे दो युवको ने युवक पर किया चाकूओ से जानलेवा हमला
Click