वाराणसी। चौबेपुर आशा ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर की लड़कियाँ कमाल कर रही हैं। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप पचास में दो लड़कियों ने स्थान बनाया।
यदि पर्याप्त सुविधा और अवसर मिले तो ग्रामीण परिवेश की बेटियां भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, इस बात को प्रमाणित किया ग्राम भंदहा कला की पूर्णिमा सिंह और पुष्पा सिंह ने उन्होंने उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में क्रमशः 30 वां और 36 वां स्थान प्राप्त किया है।
क्षेत्र की बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, ऑनलाइन कोचिंग क्लास, परीक्षाओं की पुस्तकों, पत्रिकाओं, खेलकूद के सामान की व्यवस्था एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला (कैथी) गाँव में ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर का संचालन विगत फरवरी माह से किया जा रहा है। इसी केंद्र की सुविधाओं का निःशुल्क लाभ लेकर इन बच्चियों ने उल्लेखनीय सफलता पाई है।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने इन प्रतिभाशाली बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की बेहतर सेवा में अपना योगदान दे सकेंगी।
● राजकुमार गुप्ता