राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
आशा देवी और अभिषेक रावत जैतपुर विकास खंड के सबसे युवा ग्राम प्रधान चुने गए हैं .
मंगरौल कला से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अभिषेक रावत महज 27 वर्ष के युवा हैं . जिन्होंने तीन बार की प्रधान श्रीमती मनोज कुमारी को पराजित कर युवा प्रधान के रूप में निर्वाचित हुआ है . ग्राम पंचायत पचारा से चुनी गई आशा देवी व अकौना से चुनी गई उमा देवी कुशवाहा सबसे युवा प्रधान चुनी गईं हैं .
उमा देवी को गांव के लोगों ने बनवाया प्रधान
अकौना से ग्राम प्रधान के रूप में चुनी गई उमादेवी कुशवाहा को गांव के लोगों ने चुनाव से पहले ही आपसी सहमति के आधार पर ग्राम प्रधान के रूप में मनोनीत कर दिया था . दरअसल लगभग 6 माह पूर्व अकौना के ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा की दिनदहाडे हत्या कर दी गई थी . राजू की दो बेटियां हैं जिनकी पढाई और शादी का जिम्मा लेने की घोषणा गांव के गोपाल कुशवाहा ने की थी . जब चुनाव की घोषणा हुई तो गांव वासियों ने आपसी सहमति से गोपाल की पत्नी उमा देवी को चुनाव मैदान में उतारने व मिलकर जितवाने का संकल्प लिया था . गांववासियों की एकजुटता सफल रही और उमा देवी को ग्राम प्रधान के रूप में चुन लिया गया . गौरतलब है कि पूर्व प्रधान राजू की दोनों बेटियां बेलाताल में हाईस्कूल व इंटर में पढती हैं .