ऊंचाहार, रायबरेली। एक तरफ सरकार जहां किसानों को सहूलियत देने की बात करती है आमदनी दोगुना करने की बात करती है लेकिन यह सब हवा हवाई साबित हो रहा है किसान हर जगह ठगा जा रहा है चाहे वह बुवाई के लिए बीज खरीदने जाता हो या यूरिया डीएपी खरीदने जाता है हर जगह उसे ठगा जाता है यहां तो हद ही हो गई ऊंचाहार के इफको कृषक सेवा केंद्र पर डीएपी MRP रैट से 150 रुपए महंगी बेची जा रही है जिसका किसानों ने विरोध किया तो उन्हें भगा दिया गया दरअसल लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रेलवे क्रॉसिंग ऊंचाहार में इफको खाद बिक्री केंद्र है जहां पर डीएपी खाद लेने आए किसान जवाहर मौर्य, रामप्रताप साहू, राम प्रसाद प्रजापति आदि किसानों ने बताया कि 1200 एमआरपी वाली डीएपी खाद 1350 में दी जब हमने इसका विरोध किया तो हमें कहां गया कि लेना हो तो लो नहीं तो चलते बनो डीएपी इससे कम रेट की नहीं मिलेगी।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट