रायबरेली।
विश्वव्यापी महामारी कोरोना की वजह से हुए लॉक डाउन में सभी मजदूर पलायन कर रहे है।केंद्र व राज्य सरकार ग्रामीण स्तर तक हरसंभव मदद कर रही है।लोगों को खाद्यान उपलब्ध कराया जा रहा है।सरकारी आदेश आता है कि लोगों को दाल दी जाएगी,दाल कुछ ही जगहों पर बंटी, फिर आदेश आया कि चना दिया जाएगा।अब चना कैसा आया है,यह तो खाद्य एवं रसद विभाग जाने।किन्तु ग्रामीणों को क्या मिल रहा है,यह तो इस तस्वीरो को देखने के बाद पता ही चल जाएगा।
मामला सदर तहसील क्षेत्र के राही विकास क्षेत्र के अन्तर्गत गोन्दवारा गांव के कोटे की दुकान का है जहां पर जनता को ऐसा चना मिल रहा है,जिसमे सभी तत्व विद्यमान है जी हां सुनने में अटपटा जरूर लगा होगा पर असलियत यही है तत्वों में जैसेकबली, कंकड़,मिट्टी या टूटे चने जिन्हें घुन खा गए अब आप समझ ही गये होंगें की इस कोटे में कितने अच्छा क्वालिटी का चना वितरण किया जा रहा है
ग्रामीणों में इस चने के चर्चे जोरो पर है,लोगों का कहना है कि इस चना को खाकर स्वास्थ्य तो अच्छा तो नही होगा पर अस्पताल हम जरूर पहुँच जाएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते भी है या नही।
अनुज मौर्य रिपोर्ट