इस सभासद ने बढ़ाया कोरोना वॉरियर्स का हौसला

155

रायबरेली – कोरोना महामारी की त्रासदी ने ऐसा कोहराम मचाया कि बड़े से बड़े देश इस लड़ाई में ऐसे मुकाम तक पहुंच गए जहां से उबरने में शायद कई वर्ष लग जाएं, कोरोना की अब तक कोई दवा, वैक्सीन न बन पाने के करण अब भी इसपर लगाम नहीं लगाई जा सकी है, भारत देश मे पीएम मोदी के लकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले से देश के कोरोना वारियर्स पुलिस के जवान, सफाई नायक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, व मीडिया के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, रायबरेली में सभासद पूनम तिवारी ने इन योद्धाओं का सम्मान करके उनका हौसला बढ़ाया है।

पांच वार्ड के सफाई नायकों को किया सम्मानित

रायबरेली नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नम्बर 26 की सभासद पूनम तिवारी ने पांच वार्ड के सफाई योद्धाओ को सम्मानित किया, इस दौरान सभासद पूनम तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ये सच्चे योद्धा बिना अपनी जान की परवाह किये हमारी जान बचाने में जुटे हैं, ऐसे में अगर हम लोग सिर्फ इनका सहयोग मात्र करते रहेंगे तो वही देश हित मे सच्चा योगदान होगा।

पुलिस व मीडियाकर्मियों का भी किया सम्मान

इंदिरा नगर क्षेत्र में इन वारियर्स को सम्मानित करते हुए पूनम तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के सफाई नायकों सहित इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह, पीयूष सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी भी दिन रात जिस तरह से खबरों को संकलित कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है, सबको अपने कार्य मे सावधानी बरतनी चाहिए, और इस लड़ाई को मिलकर लड़ना है, उन्होंने कहा कि एक दिन देश जीतेगा और कोरोना हारेगा।

Click