अंगद राही
रायबरेली। विकास खण्ड छतोह के ब्लाक संसाधन केन्द्र में चल रहे पांच दिवसीय निष्ठां प्रशिक्षण के समापन पर पहुचे डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। छतोह ब्लाक संसाधन केन्द्र में चल रहे पांच दिवसीय निष्ठां प्रशिक्षण के द्वितीय बैच के समापन के अवसर पहुंचे मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद व खण्ड शिक्षाधिकारी हौशिला प्रसाद ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वाहन करें ताकि समाज व देश तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़े। खण्ड शिक्षाधिकारी हौशिला प्रसाद ने कहा कि शिक्षण अधिगम कार्य में हम कैसे ज्ञान का सृजन कर पुनः प्राप्ति संग्रहण बदलाव व साझे प्रयोग द्वारा कार्य को प्रभावी बना सकते है। वहीं प्रशिक्षक दल की टीम प्रभारी मृदुला रानी ने कहा कि शिक्षक पढ़ाते समय बच्चों के संज्ञानात्मक पक्ष के साथ ही उनके व्यवहार मनोभावों के मूल्य में सर्वधन करके उनका सर्वागीण विकास किया जा सकता है, समाज में फैले लिंगविभेद के लिए हम सभी अपने विद्यालय स्तर से ऐसा माहौल बनाये की बच्चों में बराबरी का भाव हो। इस मौके पर आदित्य नारायण पाण्डेय, गिरिजेश सिंह, केएन सिंह, सुनील सोलंकी, शिव कुमार मिश्रा, शकील अहमद खां, अरविंद मिश्रा, गिरिजेश सिंह, पवन श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, प्रमोद कुमार,अनिल सिंह, अरविन्द मिश्रा सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।