ई रिक्सा चालक कबाड़ी को मृत अवस्था मे फेक का फरार हो गया

476

सलोन,रायबरेली , सलोन नगर के एसबीआई बैंक के सामने सड़क किनारे ई रिक्सा  चालक  कबाड़ी को मृत अवस्था मे फेक का फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी कबाड़ व्यवसाय अब्दुल्ला ने दी थी। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। बुधवार शाम लगभग शाम साढ़े पांच बजे एक अधेड़ के शव को ई रिक्सा चालक एसबीआई के समीप फेक कर फरार हो गया। सड़क पर अधेड़ के  शव को देखते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। टाटा मोटर्स में कार्यरत सच्चिदानंद तिवारी ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।

वही मौके पर मृतक का लड़का शिवा भी पहुँच गया। लड़के ने शव की पहचान अपने पिता विनोद कुमार(55)पुत्र बाबूलाल निवासी दूल्हागंज के रूप में की है। मृतक के लड़के ने बताया कि उसके पिता फेरी करके कबाड़ बेचते थे। बुधवार शाम अब्दुल्ला नामक कबाड़ी व्यवसायी ने फोन पर बताया कि उसके पिता की हालत नाजुक है। नेहाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वही उसके पिता की लाश एसबीआई के समीप सड़क किनारे मिलने से मामला सन्देह के घेरे में है। मृतक के लड़के ने यह भी बताया कि उसके पिता को बुखार था। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप  सिंह ने बताया कि खून की उल्टी के बाद अधेड़ की मौत हुई है। ई रिक्सा चालक की खोजबीन कराई जा रही है। कबाड़ी  व्यवसायी को पूंछतांछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Click