रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम मे उप शिक्षा निदेशक /डायड प्राचार्य प्रयागराज डा आसुतोष दुबे उच्च प्राथमिक विद्यालय छितपालगढ का सघन औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के समय सभी चौदह पंजिकाओ का अवलोकन किया आज कक्षा – ६के ३६के सापेक्ष नौ छात्र उपस्थिति थे छात्रों के अभिभावकों के अनुमति पत्र का भी अवलोकन किया बच्चों को कोविड सुरक्षा के विषय में बताया। विद्यालय के साफ़-सुथरा होने और अभिलेखों के रखरखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की विद्यालय के टी एल एम तथा ई पाठशाला पंजिकाओ का भी अवलोकन किया और सरहाना करते हुए कहा कि शिक्षकों के कठिन परिश्रम और कुशल मार्ग दर्शन मे विद्यालय प्रेरक बनेगा।निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षाधिकारी मान्धाता आशीष कुमार पान्डेय ।राजेश प्रताप सिंह ए आर पी हिन्दी शिक्षिकाएं कीर्ति सरोज. अन्दलीब अतिया, ज्योति सिंह, सरला यादव अनुदेशक अजय शर्मा, राम कुमारी, और अनुचर केशव प्रसाद उपस्थित रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय द्विवैनी (1-8)तक उच्च प्राथमिक विद्यालय छितपालगढ, उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर।, उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8)पुरैला आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया उपरोक्त जानकारी राजेश प्रताप सिंह ए आर पी हिन्दी मान्धाता प्रतापगढ़ ने दिया भभ