उत्कृष्ट योगदान देने वाले सिंचाई विभाग के अभियंताओं को मिला प्रशस्ति-पत्र

12

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2021-22 में नहर की सफाई एवं अन्य कार्यों में उत्कृष्ट योगदान और किसानों को समय से पानी उपलब्ध कराने वाले प्रदेश के सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं को प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

जलशक्ति मंत्री ने अभियंताओं को किया सम्मानित

राममनोहर लोहिया प्रेक्षागृह लखनऊ में 27 दिसंबर को आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के उन अभियंताओं को सम्मानित किया गया है,जिन्होंने वर्ष 2021-22 में नहर की सफाई व अन्य कार्यों में उत्कृष्ट योगदान, और समय से किसानों को पानी मुहैया कराया है।

आपकी अच्छी मेहनत से हमारे अन्नदाता को समय से टेल तक मिला पानी

इसी क्रम में चित्रकूट जिले के सिंचाई प्रखंड प्रथम कर्वी के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार एवं सहायक अभियंता गुरु प्रसाद व जूनियर इंजीनियर जय प्रकाश को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने विभाग में उत्कृष्ट योगदान देने पर प्रशस्ति देकर सम्मानित किया है।

बता दें कि राममनोहर लोहिया प्रेक्षागृह लखनऊ में आयोजित अभियंता सम्मान समारोह में प्रदेश के कई जिलों से आए अभियंता गणों को उनके उत्कृष्ट योगदान देने पर तारीफ करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को अच्छी सिंचाई सुविधा प्रदान कर रही है। जहां पर कई वर्षो से किसानों को पानी नहीं मिला है वहा आप सभी ने सरकार के मंशा के अनुरूप दिन रात कड़ी मेहनत कर हमारी गरिमा को ऊंचा किया है।

हमारा कर्तव्य बनता है कि आपको भी सम्मान मिलना चाहिए और इस व्यवस्था को वह पहली बार लागू किया है। इससे आपकी ऊर्जा दुगनी होगी।अच्छी मेहनत से कार्य कर हमारे अन्नदाता को समय से टेल तक पानी पहुंचा कर सरकार की इच्छा के अनुरूप महत्वपूर्ण योगदान रहा है।जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कैबिनेट मंत्री के निर्देशन में अभियंताओं द्वारा किए गए सिल्ट सफाई के कार्यों की सभी को बधाई दी है।

  • पुष्पराज कश्यप
Click