व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा-नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा
लालगंज-रायबरेलीक्षेत्र-लालगंज व्यापारियों समूह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में एसआईवी छापों, मण्डी शुल्क एवं टोल टैक्स की समस्याओं के बाबत एक ज्ञापन मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित उपजिलाधिकारी लालगंज के माध्यम से दिया। उपजिलाधिकारी सम्बन्धित तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री विवेक शर्मा ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी प्रदेश सरकार को ईमानदारी से टैक्स प्रदान कर रहा है। लाकडाउन के कठिन समय में उद्योग व्यापार की हालत काफी दयनीय चल रही है। ऐसे हालात में एसआईवी छापों, मण्डी शुल्क एवं टोल टैक्स थोपना व्यापारियों का उत्पीड़न है। श्री शर्मा ने मांग किया कि जी.एस.टी. विभाग के कमिश्नर द्वारा परिपत्र संख्या-2020-21/590 दिनांक 10-09-2020 द्वारा विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा प्रतिमाह 10 व्यापारियों का चयन कर उनके यहाँ तलाशी एवं छापे डालने का नया प्राविधान किया गया है। इस आदेश के लागू होने से व्यापारियों का आर्थिक दोहन, शोषण, अपमान और उत्पीड़न होगा। व्यापारियों के हित में इस आदेश को वापिस करायें।जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि प्रदेश में टोल टैक्स के नाके दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं एवं उनकी दरें बहुत ज्यादा है, किसी भी सड़क से जायें तो कम से कम लगभग दो रूपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। यह प्रदेश की जनता एवं व्यापारियों पर भारी बोझ है। जिला महामंत्री अप्पू शर्मा ने कहा कि जनहित में टोल टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती की जाए। नगर युवा अध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई ने कहा कि मुख्यमन्त्री द्वारा 5 जून 2020 को मण्डियों के बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर से मण्डी शुल्क समाप्त कर दिया था, किन्तु मण्डी के अन्दर कारोबार करने वाले व्यापारियों पर से मण्डी शुल्क समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मण्डी के व्यापारी घोर संकट एवं तनाव में है। व्यापारी हित में मण्डी के अंदर के व्यापारियों पर से भी मण्डी शुल्क समाप्त किया जाये।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष उद्योग मंच हंसराज विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष महेश सोनी नगर उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता जिला युवा महामंत्री संगठन अमित गुप्ता अध्यक्ष सेमरी बाजार ओम प्रकाश शुक्ला सुमित विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी कोषाध्यक्ष दीप चंद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।