उत्तर प्रदेश सब जूनियर वूशु चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते दस पदक

22

लालगंज रायबरेली। 22 वीं उत्तर प्रदेश सब जूनियर वूशु चैंपियनशिप में रायबरेली के खिलाड़ियों ने जीते दस पदक। टीम के रायबरेली पहुंचने पर लालगंज में स्वागत समारोह आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।
मेरठ के खेलो इण्डिया वूशु सेन्टर में 16 से 18 जून तक उत्तर प्रदेश वूशु संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में रायबरेली जिले की 20 खिलाड़ियों की टीम ने कोच डिम्पी तिवारी मैनेजर प्रशांत कुमार शुक्ला के नेतत्व में प्रतिभाग किया था जिसमे खिलाड़ियों ने अपनी जोरदार फाइट का प्रदर्शन करते हुए पांच रजत और पांच कांस्य पदक सहित दस पदकों पर कब्जा जमाया। लालगंज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एसोसिएशन द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमे सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला सचिव अताउर रहमान ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों में माही यादव,तनिष्का गौतम,स्वैता कुमारी,दिव्या कुमारी, शौर्य जितेंद्र जाधव ने रजत पदक तथा आरुषि कुमारी,अब्दुल्ला आलवेज,कृष्णा मीना,पूर्णिमा पटेल,रमन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस मौके पर एसोसिएशन की सचिव पूनम यादव,संतलाल,दीक्षा जाधव,लकी,शालू मिश्रा,चंद्रशेखर यादव,महेश चंद्र,राजेश कुमार मीना,राजेश यादव,हरिकेश,सुमन कुमार,प्रणव कुमार, नन्द कुमार,जितेंद्र जाधव, मोo इमरान,प्रवीण कुमार शुक्ला,राजू सिंह, वीरेन्द्र यादव,राकेश कुमार,सुनीता,अर्चना गौतम आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click